- 02/02/2023
BREAKING: मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, आवागमन प्रभावित, पैसेंजर ट्रेन रद्द
छत्तीसगढ़ के बचेली से विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी के आठ डिब्बे गुरुवार सुबह पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है। यह हादसा किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में सुबह 6.25 शिवलिंगपुरम-बोद्दावारा स्टेशन के बीच हुआ है।
बताया जा रहा है कि बचेली से लौह अयस्क भरकर मालगाड़ी विशखापट्टनम जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। हादसा होने की वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। वहीं किरंदुल से जाने वाली पैसेंजर को कोरापुट से वापस लौटाने का आदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: अडानी इंटरप्राइजेज ने FPO किया रद्द, निवेशकों को लौटाए जाएंगे पैसे, अमीरों की लिस्ट में 15 वें नंबर पर पहुंचे Gautam Adani
इसे भी पढ़ें: HC ब्रेकिंग: शराब पर वसूले गए कोरोना टैक्स पर 10 महीने बाद भी नहीं दिया जवाब, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया अब अंतिम मौका