- 06/10/2022
बड़ा सड़क हादसा: दो बसों की आपस में भीषण टक्कर, अब तक 9 लोगों की दर्दनाक मौत, 38 घायल


केरल में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.
पूरी घटना पलक्कड़ ज़िले के वडक्कनचेरी की है. यहां केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस से एक टूरिस्ट बस टकरा गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 घायल हो गए. इसकी जानकारी राज्य मंत्री एमबी राजेश ने दी है.
जानकारी के मुताबिक बस एर्नाकुलम के मुलंथुरुथी में बेसलियस स्कूल के छात्रों को लेकर आ रही थी, लेकिन पलक्कड जिले के वडक्कनचेरी में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई. इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई.