- 09/10/2022
सरेराह तलवार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार


दुर्ग में तलवार, डंडे और रॉड से लैस बदमाशों ने सरेराह एक युवक के ऊपर कातिलाना हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि राजीव नगर में रहने वाला 26 वर्षीय विजय चंद्राकर 8 अक्टूबर की देर रात स्कूटी से अपने घर जा रहा था। उसी दौरान नाबालिग सहित 3 लड़को ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके ऊपर डंडा, रॉड और तलवार से हमला कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सागर गुप्ता, शंकर साहू और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और पैसे के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है।