• 09/10/2022

जब जूते में से निकला कोबरा सांप, पहनने जा रहे शख्स ने देखा तो उड़ गए होश, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO वायरल

जब जूते में से निकला कोबरा सांप, पहनने जा रहे शख्स ने देखा तो उड़ गए होश, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों कोबरा सांप का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कर्नाटक के मैसूर का बताया जा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक कोबरा सांप कैसे जूते के अंदर छुप कर बैठा है.

VIDEO में आप देख सकते हैं कि घर के बाहर रखे जूते के अंदर कब ये कोबरा जा छिपा, किसी को इस बात की भनक भी नहीं लगी, लेकिन घर में बाहर आकार जब सक्स जूता पहनने लगा तभी उसकी नजर पड़ी तों उसके होश उड़ गए.

वहीं शख्स के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य बाहर आ गए. वहीं अन्य सदस्य भी कोबरा सांप को देखकर दंग रह गए. जिसके बाद लोगों ने कोबरा के रेस्क्यू के लिए स्नेक सेवर को बुलाया.

वायरल VIDEO में देखा जा सकता है कि स्नेक सेवर ने जैसे ही रेस्क्यू के लिए अपनी स्टिक निकालता है. वैसे ही कोबरा सांप उस पर झपट पड़ता है. लेकिन स्नेक सेवर ने बड़ी सावधानी पूर्वक से सांप का रेस्क्यू करके उसे एक डिब्बे में भर लिया. यह वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.