• 09/10/2022

Breaking News: समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्री ने दिया इस्तीफा, भगवान को लेकर दिया था यह विवादित बयान

Breaking News: समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्री ने दिया इस्तीफा, भगवान को लेकर दिया था यह विवादित बयान

Follow us on Google News

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें एक कार्यक्रम में देखा गया था जहां लोगों ने हिंदू देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी. बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी.

पिछले दिनों एक ‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ में कथित तौर पर शामिल होने से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद वह विवाद में घिर गए थे. राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री पद पर थे.

मंत्री गौतम ने अपना दो पन्ने का इस्तीफा ट्वीट करते हुए लिखा, “आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है और दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है. ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है. अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा”.

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कोई बौद्ध संत सैकड़ों लोगों को हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म में प्रवेश दिला रहे थे. इनमें आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे. वीडियो में सभी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा. मैं राम-कृष्ण की पूजा नहीं करूंगा. मैं किसी हिंदू देवी-देवता को नहीं मानूंगा.”

पूर्व मंत्री के इस विवादित बयान को लेकर भाजपा आप सरकार पर हमलावर थी. वहीं सरकार ने भी अपने मंत्री से स्पष्टिकरण मांगा था. बताया जा रहा जा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राजेंद्र पाल से नाराज चल रहे थे.