• 25/10/2022

चक्रवाती तूफान सितरंग का कहर, 5 की हुई मौत, इन राज्यों में अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान सितरंग का कहर, 5 की हुई मौत, इन राज्यों में अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का पश्चिम बंगाल में असर धीरे-धीरे दिखने लगा है. कोलकाता समेत कई जिलों में रविवार को बादल छाए रहे. पूर्वी मिदनापुर में कई जगह हल्की बारिश हुई. ‘सितरंग’ बंगाल के तटीय इलाकों खासकर सुंदरबन में भारी तबाही बरपा सकता है.

वही चक्रवर्ती तूफान सितरंग के कहर से 5 लोगों की मौत हो गई है. जिसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल में भी तूफानी अलर्ट जारी कर दिया गया है. तूफान आज मंगलवार को बंगाल की सीमा से किसी भी वक्त टकरा सकता है.

बता दें कि उत्तर 24 परगना समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के मुखिया ममता बनर्जी ने लोगों से सुंदरवन संविदा समुद्री वन में ना जाने की अपील की है.

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उठा सितरंग तूफान जब बंगाल की सीमा से टकराएगा उस दौरान हवा की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है.