• 24/10/2022

एक साथ दो-दो सरकारी विभागों में 6 साल तक करता रहा नौकरी, जब खुला राज तो…

एक साथ दो-दो सरकारी विभागों में 6 साल तक करता रहा नौकरी, जब खुला राज तो…

Follow us on Google News

एक युवक एक साथ दो सरकारी विभाग में नौकरी करता रहा। वह भी महीने दो महीने नहीं बल्कि पूरे 6 साल। मामले का खुलासा होने के बाद युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन न्यायालय ने उसकी अग्रिम जमानत को नामंजूर कर दिया।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विनोबा नगर में रहने वाले संतोष कश्यप रेलवे में टेक्निकल ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ था। नवंबर 2007 को छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग ने सब इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली। पीडब्ल्यूडी की परीक्षा में शामिल होने के लिए उसने रेलवे से एनओसी ले लिया। परीक्षा में चयन होने के बाद साल 2008 में उसने पीडब्ल्यूडी में सब इंजीनियर के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली। इधर वह रेलवे में भी नौकरी करता रहा।

दोनों विभागों में 6 साल तक नौकरी करने के बाद मामले की जब शिकायत हुई तो उसने साल 2014 में रेलवे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उधर मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी के खिलाफ रायगढ़ के चक्रधर थाने में FIR दर्ज कराई गई। गिरफ्तार होने के डर से आरोपी संतोष कश्यप फरार हो गया और उसने बिलासपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया।

हाईकोर्ट की जस्टिस गौतम भादुड़ी के बेंच में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके पहले भी आरोपी की हाईकोर्ट से जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।