- 12/11/2022
BIG BREAKING: यहां एक हफ्ते में दूसरी बार हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके


एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है. इन्हें करीब 54 सेकंड तक महसूस किया गया. इससे पहले मंगलवार को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसका केंद्र नेपाल में था. आए भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 रही है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि नेपाल में आज शाम करीब 7:57 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं दिल्ली एनसीआर से पहले शाम 4.25 बजे पर उत्तराखंड में भी भूकंप आया था.
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र ऋषिकेश रहा. रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई थी. वहीं रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ में भी झटके महसूस हुए.