- 15/11/2022
श्रद्धा मर्डर : शव के 10 टुकड़े बरामद, कमरे में छिपा रखा था बॉडी पार्ट और लाता था दूसरी लड़की को
श्रद्धा मर्डर केस से पूरा देश स्तब्ध है। आरोपी आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का बेरहमी से कत्ल कर उसके शव के 35 टुकड़े कर उसे महरौली के जंगल में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आ रहे हैं। आरोपी आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद फ्लैट में दूसरी लड़की को भी लेकर आता था जबकिश्रद्धा के शव के टुकड़े उसी रुम में मौजूद थे। इस जघन्य हत्याकांड के मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर महरौली के जंगल पहंची। यहां आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने श्रद्धा के 10 बॉडी पार्ट बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें : 4 साल से लापता युवक का पड़ोसी के घर से मिला नरकंकाल, खुदाई हुई तो उड़ गए सबके होश
दिल्ली पुलिस महरौली के जंगल को तकरीबन 3 घंटे तक छानती रही। इस दौरान उन्हें 10 बॉडी पार्ट्स मिले हैं। ये बॉडी पार्ट्स श्रद्धा के ही हैं इसका पता लगाने के लिए पुलिस अब DNA टेस्ट का सहारा लेगी।
उधर श्रद्धा के पिता ने हत्या के आरोपी आफताब को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि आफताब को फांसी दी जाएष इसके साथ ही उन्होंने लव जिहाद का भी आरोप लगाया है।
श्रद्धा और आफताब की मुलाकात एक डेटिंग एप बम्बल के जरिए हुई थी। श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब इसी डेटिंग एप के माध्यम से अन्य लड़कियों से संपर्क करता था। इसी एप के जरिए उसने एक लड़की को अपने फ्लैट पर बुलाया था। जबकि श्रद्धा के शव के टुकड़े वहां मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फ्रीज से वो बॉडी पार्ट्स निकालकर उसे आलमारी के अंदर छिपा दिया था।
इसे भी पढ़ें : नाबालिग लड़की का अपहरण और जबरन शादी का मामला, धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
आफताब से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात को अंजाम देने से पहले उसने अमेरिकी क्राइम शो डेक्सटर समेत कई क्राइम शो और मूवीज देखी थी। जिससे उसे हत्या करने और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने का आइडिया मिला। आरोपी ने हत्या के बाद खून के दाग मिटाने का तरीका जानने के लिए गूगल पर भी सर्च किया था। जिसके बाद उसने पूरी प्लानिंग के साथ श्रद्धा का कत्ल कर उसके शव के 35 टुकड़े किए और 18 दिन तक रोज रात में 2 बजे वह इन टुकड़ों को फेंकने के लिए जंगल जाता था। ताकि देर रात उसे कोई देख न सके।