• 22/11/2022

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब की हुई पेशी, कोर्ट ने आरोपी की 4 दिन बढ़ाई कस्टडी, आज होगा ये टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब की हुई पेशी, कोर्ट ने आरोपी की 4 दिन बढ़ाई कस्टडी, आज होगा ये टेस्ट

Follow us on Google News

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी है. आफताब को विशेष सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया. जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब की पेशी हुई. कोर्ट ने 4 दिन की कस्टडी रिमांड बढ़ाई है.

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है. आज आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट भी करवाया जाएगा. वहीं पेशी से पहले आरोपी आफताब के वकील ने कहा था कि दो दिन से अधिक की पुलिस हिरासत बढ़ाने का विरोध करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से लुढ़का पारा, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में इस साल ज्यादा पड़ेगी ठंड

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर के के आरोपी आफताब की पॉलीग्राफ जांच के लिए कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है. श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 टीमें बनाई है. जांच में जुटी एजेंसियों ने आफताब के मोबाइल लोकेशन के आधार पर रुट तैयार किया है. पुलिस महरौली, गुरुग्राम में कूड़ा बीनने वालों से भी पूछताछ करेगी. आफताब आरी फेंकने के लिए कैब से गुरुग्राम गया था.

इसे भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी पर दुष्कर्म के आरोप पर पार्टी का दावा – पीड़िता ने न्यायाधीश के समक्ष 164 के बयान में नहीं लिया ब्रह्मानंद नेताम का नाम

दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक वन क्षेत्र से खोपड़ी के कुछ हिस्से और कुछ हड्डियां बरामद की थी. मामले में श्रद्धा के अवशेषों का खोज रही दिल्ली पुलिस को एक मानव जबड़ा मिला है. दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये जबड़ा पीड़िता का ही है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा व कार के दिल्ली के महरौली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद आरोपी ने शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए थे.

इसे भी पढ़ें: दिसंबर का महीना इन 5 राशियों के लिए है खास, बरसेगा पैसा, बनेंगे बिगड़े काम, तरक्की और खुशियों की मिलेगी सौगात