- 18/11/2022
Bhanupratappur By-election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, MP के सीएम शिवराज, रमन सिंह समेत इन 40 नेताओं के नाम शामिल
भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी के 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दी है.
स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल के साथ संगठन से जुड़े कई बड़े नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.
गौरतलब है कि विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद ये उपचुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए 10 नवंबर से नामांकन शुरू हो गया है. यहां 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजा 8 दिसंबर को आएगा.