- 20/11/2022
Job News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1200 पदों पर होगी सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन…
मध्य प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बंपर वैकेंसी निकली है. एमपी नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने कुल 1200 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. जिस पर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
भर्तियां महिला हेल्थ वर्कर (ANM) के पदों पर की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार MP NHM की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाएं. जहां अपना फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि आवेदन से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता और आयु सीमा की जांच कर लें.
12 दिसंबर तक करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर 2022 से शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश की इस भर्ती के लिए 12 दिसंबर 2022 से तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद भेजे गए आवेदन पर एनएचएम द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा.
ये होनी चाहिए योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान, रासयन और जीव विज्ञान विषय से 12वीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास नर्सिंग मिडवाइफरी में डिग्री या डिप्लोमा हो.
इतनी होनी चाहिए उम्र
महिला हेल्थ वर्कर के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 43 साल होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
महिला हेल्थ वर्कर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए की जाएगी. वहीं चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 12000 रुपये की सैलरी दी जाएगी.
महत्वपूर्ण डेट
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 16 नवंबर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 12 दिसंबर 2022 तक