• 20/11/2022

SEX Racket : राजधानी के एक और फाइव स्टार होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया, विदेशी कॉलगर्ल सहित 3 लड़कियां पकड़ाई

SEX Racket : राजधानी के एक और फाइव स्टार होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया, विदेशी कॉलगर्ल सहित 3 लड़कियां पकड़ाई

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फाइव स्टार होटल इन दिनों जिस्म फरोशी का अड्डा बने हुए हैं। पुलिस ने एक फाइव स्टार होटल में छापेमारी कर एक विदेशी कॉलगर्ल सहित 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दलाल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फाइव स्टार होटल वी डब्ल्यू कैन्योन का है। पुलिस के मुताबिक मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक दलाल द्वारा देह व्यापार के लिए 3 लड़कियों को अग्रसेन धाम स्थित वी डब्ल्यू कैन्योन में रुकाया गया है।

सूचना के बाद पुलिस की टीम ने होटल VW Canyon में दबिश दी। चेकिंग के दौरान 3 लड़कियां 3 अलग-अलग कमरे में ठहरी हुई थी। जिनमें एक लड़की उज्बेकिस्तान(रशियन) तथा 2 लड़कियां पंजाब की थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ पर लड़कियों ने बताया कि उन्हें एक दलाल द्वारा होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।

मामले में पुलिस ने आरोपी दलाल टिकरापारा निवारी धरम उर्फ राहुल के खिलाफ धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है l आरोपी दलाल फरार बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस होटल के मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है।

होटल हयात में पकड़ाई थी दर्जन भर लड़कियां

आपको बता दें इससे पहले जुलाई में एक और फाइव स्टार होटल “होटल हयात” में पुलिस ने छापा मारकर 11 लड़कियों के अलावा दलाल को भी गिरफ्तार किया था। इन लड़कियों को भी अलग-अलग राज्यों से जिस्म फरोशी के लिए ही लाया गया था।

सेक्स रैकेट : राजधानी के फाइव स्टार होटल हयात में चल रहा था हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी का धंधा, 11 लड़कियों सहित दलाल गिरफ्तार