- 06/12/2022
बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसा कर लूटे 80 लाख, यूट्यूबर नमरा कादिर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को हनी ट्रैप के मामले में फंसाकर 80 लाख रुपये लूटने वाली एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। नमरा कादिर नाम की इस यूट्यूबर के बाद पुलिस उसके पति और सह आरोपी मनीष की तलाश में जुटी हुई है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है।
यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट ने उसे 4 दिन की रिमांड में पुलिस को सौंप दिया है। जिससे पुलिस आगे की पूछताछ करेगी। मामले में पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर नदिरा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके द्वारा कंपनी मालिक से जो पैसे और सामान लिए गए हैं उसकी बरामदगी की जा रही है। वहीं पुलिस नमरा से पूछताछ में इस बात का भी पता लगाएगी कि इससे पहले उन दोनों ने और किसे किसे अपना शिकार बनाया है।
पुलिस के मुताबिक दिनेश यादव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि नमरा ने उसे हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर उससे 80 लाख रुपये की लूट की। शिकायत में बिजनेसमैन ने कहा कि कुछ समय पहले ही नामरा कादिर के संपर्क में आया था।
नमरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मेरे बिजनेस प्रमोशन के लिए दो लाख रुपए लिए थे। जिसके बाद से दोनों के बीच में बातचीत शुरु हुई। नमरा ने उससे कहा कि वह उसे पसंद करती है और शादी करना चाहती है। जिसके बाद दोनों काफी करीब आ गए। एक दिन नमरा ने उसे बैंक के कार्ड मांगी और धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देगी। नमरा कादिर की उम्र मात्र 22 साल है। वह यूट्यूब में काफी लोकप्रिय है और उसके 6 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।