• 06/12/2022

बीजेपी ने पुनिया को बताया बेबस, प्रदेश प्रभारी बदले जाने पर कहा- सुलह नहीं करा पाए इसलिए हटाया गया

बीजेपी ने पुनिया को बताया बेबस, प्रदेश प्रभारी बदले जाने पर कहा- सुलह नहीं करा पाए इसलिए हटाया गया

Follow us on Google News

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को बदले जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि पुनिया प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के आगे बेबस हो चुके थे। इस वजह से उन्हें हटा दिया।

मंगलवार को मूणत ने एक बयान में कहा कि चुनाव से ठीक 1 साल पहले पीएल पुनिया की छुट्टी किया जाना, इस बात को दर्शाता है कि बीते 4 साल में कांग्रेस के भीतर दिखाई दे रही गुटबाजी को अब केंद्रीय नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया है,किंतु प्रभारी बदलने से गुटबाजी नही खत्म होने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ भेजा जाना कांग्रेस में मची कलह को खत्म करने की कवायद नजर आती है, लेकिन कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व शायद यह नहीं जानता कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कांग्रेस के भीतर पनप रहे असंतोष का कारण है, क्योंकि वह खुद के आगे किसी और को कुछ भी नहीं समझते।जब तक भूपेश बघेल इस्तीफा नहीं देंगे,सारे प्रयास व्यर्थ हैं।

मूणत ने कहा कि लंबे समय तक छत्तीसगढ़ में प्रभार संभालने वाले पीएल पुनिया भूपेश बघेल के सामने बेबस नजर आने लगे थे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पीएल पुनिया की बातें सुनने वाला कोई नहीं बचा था। पुनिया 4 साल तक केवल भूपेश बघेल औऱ टीएस सिंहदेव के बीच मचे घमासान को शांत करने में लगे रहे लेकिन विफल साबित हुए।

भूपेश बघेल ने हमारी पूर्व प्रभारी पर भी कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए अपने महिला विरोधी होने का प्रमाण दिया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का आचरण कांग्रेस की तरह नहीं है। कुमारी शैलजा कुमारी एक महिला है, उनका सम्मान हैं।

विपक्ष होने के नाते हम छत्तीसगढ़ में उनका स्वागत करते हुए उम्मीद करते हैं कि वह असभ्य और निम्न स्तरीय राजनीति पर उतारू हो चुके भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं को राजनीतिक मर्यादाओं का बारे में अवश्य बताएंगी।

मूणत ने कहा कि हम यह भी उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस की नई प्रभारी हर चुनाव से पहले विपक्ष के खिलाफ कूटरचित अश्लील षड्यंत्र रचने, बिलो द बेल्ट राजनीति करने वाले भूपेश बघेल जी के दिल और दिमाग को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास करेंगी।