- 21/06/2022
खतरे में उद्धव ठाकरे सरकार, 25 विधायकों ने गुजरात में डाला डेरा, सीएम का भी नहीं उठा रहे फोन
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर खतरे के बदल मंडराने लगे हैं। राज्य के कद्दावर मंत्री एकनाथ शिंदे 25 विधायको के साथ लापता हो गए हैं। जिसमें शिवसेना के 15 और निर्दलीय सहित अन्य छोटी पार्टियों के 10 विधायक शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे विधायको सहित गुजरात में हैं। शिवसेना में हो रही उपेक्षा से शिंदे लगातार नाराज हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम उद्धव ठाकरे सहित शिवसेना के कई नेता शिंदे से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे किसी का भी फोन नहीं उठा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि विधायकों को गुजरात ले जाने के पीछे बीजेपी के दो बड़े नेताओं का हाथ है। माना जा रहा है कि सभी विधायक आज प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
इधर मामले में राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने विधायकों को गुमराह किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सभी विधायक आना चाहते हैं लेकिन उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है।
आपको बता दें 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 144 सीटें चाहिए। वहीं उद्धव ठाकरे की सरकार को 153 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इन विधायकों के पाला बदलने से उद्धव ठाकरे की सरकार गिर सकती है।