• 19/06/2022

बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो अग्निवीर को रखूंगा, कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, कांग्रेस ने कहा- सबसे बड़ा कबूलनामा

बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो अग्निवीर को रखूंगा, कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, कांग्रेस ने कहा- सबसे बड़ा कबूलनामा

Follow us on Google News

भोपाल। सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बिहार सहित कई राज्यों में सैन्य अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। इन सबके बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेंस में अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए विवादित बयान से बवाल मच गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों की चार साल की नौकरी पूरी हो जाने के बाद उन्हें गार्ड की नौकरी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे किसी भी बीजेपी के ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड रखना है तो मैं अग्निवीर को प्रथमिकता दूंगा।

इसे भी पढ़ें : यहां बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, 60 लाख लोग प्रभावित, सेना बुलाई गई

बीजेपी नेता के इस बयान से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है। अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रही कांग्रेस का हमला बीजेपी नेता के इस बयान के बाद और भी बढ़ गया है। वहीं इस बयान से बीजेपी के अंदर भी विरोध शुरु हो गया है। योजना को लेकर शुरु से विरोध कर रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।

इसे भी पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, सीएम ने की मुआवजा की घोषणा

सबसे बड़ा कबूलनामा

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी इस बयान को लेकर विजयवर्गीय पर निशाना साधा। उनका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा, भाजपा के मंसूबों का सबसे बड़ा कबूलनामा…

इसे भी पढ़ें : अग्निपथ पर सैन्य अभ्यर्थियों संग वरुण गांधी, कहा- हर कदम पर आपके साथ हूं