- 06/02/2023
तुर्की में भूकंप से मची भारी तबाही, कई इमारतें जमींदोज, 17 की मौत, सीरिया और लेबनान में भी झटके
तुर्की में शक्तिशाली भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 थी। भूकंप की वजह से कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई। चारों तरफ तबाही का मंजर है। अब तक 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक तुर्की में भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4.17 बजे आया। इसका केन्द्र जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर था। भूकंप के झटके से कई इमारतें ढह गई। ओस्मानिया में 34 इमारतें तबाह हो गई। अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है। भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे। इरदुगान ने लोगों से अपील की कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।
इसके साथ ही भूकंप के झटके लेबनान और सीरिया में भी महसूस किए गए। सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं है। दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए। लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में इतने फीसदी की होने जा रही है बढ़ोत्तरी