• 05/02/2023

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में इतने फीसदी की होने जा रही है बढ़ोत्तरी

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में इतने फीसदी की होने जा रही है बढ़ोत्तरी

Follow us on Google News

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। केन्द्र सरकार 1 करोड़ से ज्यादा अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने का जल्दी ही ऐलान कर सकती है। जानकारी के मुताबिक मौजूदा महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है।

बता दें महंगाई भत्ता डियरनेश अलाउंस (DA) हर साल पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ोत्तरी किए जाने का नियम है। मौजूदा महंगाई भत्ते में सरकार बढ़ोत्तरी कर सकती है। अगर सरकार ऐसा करते ही तो केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ जाएगा।

एक करोड़ से ज्यादा केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ता बढ़ाने लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने लेबर मिनिस्ट्री के श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है।