- 15/02/2023
CG में प्रेमी ने की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, गला काटकर धड़ से किया अलग
छत्तीसगढ़ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहम्मद सुल्तान है।
घटना राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके के मुर्रा भट्ठी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मृतिका इमराना शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी। उसका सुल्तान से पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहा था। मृतिका का पति नारायणपुर गया हुआ है। इमराना से मिलने प्रेमी सुल्तान उसके घर पहुंचा। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मोहम्मद सुल्तान ने बेरहमी से गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दिया।
मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी मोहम्मद सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें: बुरे फंसे अक्षय कुमार, भारत के नक्शे का किया अपमान! केन्द्रीय गृहमंत्रालय और पुलिस में हुई शिकायत