- 15/02/2023
ICC Ranking: वनडे, टी20 के बाद टेस्ट में भी टीम इंडिया बनी नंबर-1, रोहित शर्मा बने दुनिया के ऐसे पहले कप्तान


टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। नागपुर में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया 115 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बन गई है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम एक पायदान नीचे खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गई है। 106 प्वाइंट के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका और 6 वें नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है। रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम 7 वें स्थान पर है। आठवें नंबर पर श्रीलंका, 9वें नंबर पर बांग्लादेश जबकि 10वें पायदान पर जिम्बाब्वे की टीम है।
उधर वनडे रैंकिंग में भी भारत पहले पायदान पर है, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। वहीं टी20 टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर, इंग्लैंड दूसरे और पाकिस्तान तीसरे पायदान पर है।
रोहित बने दुनिया के पहले कप्तान
इसके साथ ही भारत एशिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जो एक ही समय पर तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पायदान पर है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। वे दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं। जिनकी कप्तानी में टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर है।