- 31/03/2023
murder: पहले पिलाई शराब फिर कटर से गला काटकर की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुए जघन्य हत्याकांड की गुत्थी नंदिनी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक का छोटा भाई ही निकला। बताया जा रहा है कि मृतक राजेन्द्र कुमार जंघेल शराब के नशे का आदी था और नशे में माता-पिता सहित पूरे परिवार को परेशान किया करता था। जिससे परेशान होकर छोटे भाई ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी अमरनाथ जंघेल ने बताया कि 24 मार्च को भाई राजेन्द्र जंघेल को मोटरसाइकिल में बैठाकर जामुल स्थित शराब दुकान गया। वहां मसाला देशी शराब का 3 पव्वा शराब खरीदा और बोड़ेगांव के अरसनारा पुंचे।
शाम 5 बजे तक दोनों ने साथ में शराब पी। इस दौरान अमरनाथ ने अपने भाई को दो पव्वा शराब पिला दी। शराक के नशे में राजेन्द्र बेसुध हो गया। इसके बाद अमरनाथ ने साथ लाए कटर से उसके गले को काट दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी पास के गांव से दो प्लास्टिक की बोरी खरीदकर लाया।
आरोपी ने मृतक के शरीर में पहने हुए कपड़ों को कटर से काटकर अलग कर दिया। इसके बाद शव को बोरी में सिर और पैर की तरफ से अलग-अलग दो बोरियों में भरकर कुछ ही दूरी पर मेड़ और नाली के बीच में डालकर छोड़ दिया। कपड़ों को भी वहीं छोड़कर फरार हो गया। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read: अब मोदी ने राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटने की दी धमकी, कहा- लोगों को मूर्ख मत बनाओ