• 16/04/2023

Video: थाना परिसर में लगी भीषण आग, जब्त की गई गाड़ियां हुई खाक

Video: थाना परिसर में लगी भीषण आग, जब्त की गई गाड़ियां हुई खाक

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना में रखी जब्त गाड़ियों में आग लग गई। शनिवार-रविवार दरम्यानी रात में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस आगजनी की इस घटना की जांच में जुट गई है।

घटना रात 3 बजे के आसपास की है। सूचना मिलते ही दमकल का अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरु किया।  तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गई।

Also Read: सूर्य ग्रहण: इस दिन पड़ने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, 100 साल बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग, जानें भारत पर क्या पड़ेगा असर

सिटी कोतवाली परिसर में ही पुलिस रेसिडेंशियल बिल्डिंग है। खबर है कि आग बिल्डिंग तक पहुंच गई थी। बिजली नहीं काटे जाने से दमकल कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे आग बुझाने में दमकल कर्मियों को कामयबी मिली।

आग कैसे लगी, ये किसी की शरारत थी या फिर और कोई वजह अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Also Read: कौन हैं अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले, जानें तीनों ने पुलिस पूछताछ में क्या बताया, Live Video