- 20/04/2023
CG में युवती के साथ गैंगरेप, 4 आरोपी हिरासत में
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सहेली के प्रेमी और उसके दोस्तों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी सहेली के साथ यहां किराए के एक मकान में रहती है। मंगलवार को पीड़िता अपनी सहेली और उसके प्रेमी के साथ पिकनिक मनाने बांकी डैम गई थी। इसी दौरान सहेली के प्रेमी के कुछ और दोस्त आ गए और उन सब ने उसके साथ गैंगरेप किया।
घटना के बाद पीड़िता अपनी सहेली के साथ सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं कुछ लोग फरार बताए जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया है। अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है।