- 21/04/2023
ईडी के खिलाफ लगी याचिकाओं को हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानें किस-किस ने दायर की थी याचिका
हाईकोर्ट ने ईडी के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं को आज खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि आज की स्थिति में ऐसा कोई भी तथ्य नहीं है जिसके आधार पर याचिकाओं को स्वीकार किया जाए।
हालांकि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह जरुर कहा है कि मानहानि की क्षतिपूर्ति के लिए याचिकाकर्ता सिविल कोर्ट में जा सकते हैं। आपको बता दें अभिषेक सिंह, पिंकी सिंह और नीतेश पुरोहित ने हाईकोर्ट में ईडी के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें ईडी पर पूछताछ के नाम पर प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।