- 24/10/2023
कांग्रेस को एक और झटका, दिग्गज नेत्री बीजेपी में हुई शामिल
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण के लिए नामांकन जारी है। इन सबके बीच टिकट न मिलने से नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी के साथ ही बगावत ने राजनीतिक दलों की नींदें उड़ा दी है। अब कांग्रेस की दिग्गज नेत्रियों में शुमार अंबालिका साहू ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। कांग्रेस से इस्तीफा देकर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
अंबालिका साहू बिल्हा विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी कर रही थीं। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गई। वे छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य भी हैं। जिससे भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।