• 12/12/2023

Big Breaking: राजस्थान में नए CM की घोषणा, बीजेपी ने फिर चौंकाया, पहली बार बने विधायक को बनाया मुख्यमंत्री

Big Breaking: राजस्थान में नए CM की घोषणा, बीजेपी ने फिर चौंकाया, पहली बार बने विधायक को बनाया मुख्यमंत्री

Follow us on Google News

राजस्थान सहित 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 और 4 दिसंबर को आया। राजस्थान को छोड़ सभी राज्यों में सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान में 9 दिन बाद आज सीएम को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी ने राजस्थान सरकार के मुखिया का नाम तय कर दिया है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे।

भजनलाल शर्मा संगानेर विधानसभा से विधायक हैं। वे पहली बार विधायक चुने गए हैं। बताया जा रहा है कि वे आरएसएस बैकग्राउंड से हैं।

आपको बता दें इससे पहले बीजेपी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णु देव साय को सीएम चेहरा घोषित किया था। यहां प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा को पार्टी ने डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं मध्य प्रदेश में कल सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में ओबीसी समुदाय से आने वाले मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना गया। इसके साथ ही राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। जबकि वरिष्ठ बीजेपी नेता नरेन्द्र तोमर को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।