- 22/01/2024
Ram Mandir: 500 सालों का इंतजार आज होगा खत्म, कुछ ही देर में शुरु होगी प्राण प्रतिष्ठा, PM मोदी पहुंचे अयोध्या
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज कुछ ही समय बाकी है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड (12:29:08-12:30:32) का मुहूर्त है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार से ही अयोध्या में वीवीआईपी मेहमानों का आऩा शुरु हो गया था। तकरीबन 7000 मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे। गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूरा होने के बाद इस कार्यक्रम का साक्षी बने मेहमानों को दर्शन कराया जाएगा।
ट्रस्ट के मुताबिक समारोह के सभी अऩुष्ठान की प्रक्रियाओँ का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन 121 आचार्यों के द्वारा किया जाएगा। श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे। वहीं काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे।