• 22/01/2024

Promotion Breaking: अब इस विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों को मिली पदोन्नति

Promotion Breaking: अब इस विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों को मिली पदोन्नति

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राज्य सरकार ने प्रमोशन आदेश जारी किया है। सरकार ने अखिल भारतीय वन सेवा (IFS) 2006 बैच के अधिकारियों को मुख्य वन संरक्षक और 2010 बैच के आईएफएस (IFS) को वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।

2006 बैच के IFS अधिकारियों में राजू अगासिमनी, विवेक आचार्य, माथेश्वरन व्ही, अरुण प्रसाद पी, डॉ केनियल हाऊतोली मैचियो और प्रभात मिश्रा को पदोन्नति दी गई है। वहीं 2010 बैच के इमोतेमसु आओ (प्रोफार्मा पदोन्नति) और सतोविशा समाजदार को वन संरक्षक के रुप में पदोन्नति दी गई है।