- 11/04/2024
Breaking: छत्तीसगढ़ में हुई रेड में बड़ा खुलासा, लाखों रुपए कैश और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
छत्तीसगढ़ के 21 ठिकानों में गुरुवार को ACB और EOW की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। ACB और EOW ने आबकारी विभाग के छह हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी की है। दरअसल, गुरुवार की सुबह अफसरों की टीम ने एक साथ घोटाले से जुड़े लोगों के यहां दबिश दी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव के शराब कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई है।
जानकारी के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई के दौरान 19 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। इसके साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। करीब 21 ठिकानों पर दबिश दी गई। रायपुर में 2, दुर्ग भिलाई में 7 और बिलासपुर में 4 जगह पर छापा मारा गया था। ACB की तरफ से प्रेस नोट जारी कर पूरी जानकारी दी गई है।
इधर, ईओडब्ल्यू ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया है। अरुणपति त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले मामले में सिंडिकेट का प्रमुख किरदार माना गया है।
दुर्ग में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई
एसीबी और ईओडब्ल्यू ने शराब के कारोबार से जुड़े भिलाई के दो बड़े शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के घर पर छापा मारा है। ईओडब्ल्यू के दो दर्जन से अधिक अधिकारी शराब कारोबारी के घर पहुंचे और छापेमार कार्रवाई शुरू की।
कार्रवाई के दौरान पूर्व कांग्रेस सरकार के शराब घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्षय भी मिले हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है। बता दें कि पिछले दो साल के अंदर ईडी और आयकर विभाग ने तीन बार दोनों शराब कारोबारियों के यहां छापेमार कार्रवाई की थी।