- 14/04/2024
CG में यहां घर में लगी भीषण आग, सो रहे 3 बच्चे जिंदा जले
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक घर में आग लगने से 3 मासूमों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जिस वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ, उस वक्त घर पर बच्चों के माता-पिता दोनों ही नहीं थे। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा।
घटना मैनपाट के बरिमा इलाके की है। यहां मांझी जनजाति की बस्ती में देव प्रसाद और उसकी पत्नी सुधनी एक झोपड़ी में रहते थे। बच्चों का पिता देव प्रसाद पुणे में रोजी-मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी सुधनी अपने बच्चों के साथ रहती थी।
बताया जा रहा है कि बच्चों की मां सुधनी बच्चों को घर पर अकेला सोता हुआ छोड़कर पड़ोस में एक पार्टी में गई थी। इसी दौरान रात के 12 बजे के आसपास उसकी झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक सुधनी के तीनों बच्चे टियों 8 वर्षीय गुलाबी, 6 वर्षीय सुषमा और 2 वर्षीय रामकुमार आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए।
आशंका जताई जा रही है कि चूल्हे की आग ने ही झोपड़ी को अपनी चपेट में लिया होगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।