- 26/04/2024
CG सहित 13 राज्यों की 88 सीट पर हो रहा मतदान, वोटिंग के आंकड़ों ने चौंकाया, जानें कहां कितने फीसदी हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर भी मतदान जारी है। प्रदेश की जिन तीन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट शामिल है। सब की नजर राजनांदगांव सीट पर है। इस सीट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं उनका मुकाबला भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय से है। सभी राज्यों में हो रहे मतदान के आंकड़े सामने आए हैं। सुबह 11 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार से सबसे कम वोटिंग हुई है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.42 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ है, यहां 35.47 फीसदी, मणिपुर में 33.22 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 31.25 फीसदी, मध्य प्रदेश में 28.15 फीसदी, असम में 27.43 फीसदी, राजस्थान में 26.84 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 26.6 फीसदी, केरल में 25.61 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि उत्तर प्रदेश में 24.31 प्रतिशत, कर्नाटक में 22.34 प्रतिशत और बिहार में 21.68 फीसदी वोटिंग हुई।