• 26/04/2024

पोलिंग बूथ पर पूर्व मुख्यमंत्री से धक्का-मुक्की, आपस में भिड़े गुस्साए कार्यकर्ता

पोलिंग बूथ पर पूर्व मुख्यमंत्री से धक्का-मुक्की, आपस में भिड़े गुस्साए कार्यकर्ता

छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है। दूसरे चरण में प्रदेश की तीन सीट राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर शामिल है। राजनांदगांव से कांग्रेस से लोकसभा प्रत्‍याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ टेड़ेसरा बूथ पर धक्‍का-मुक्‍की की सूचना है। बताया जा रहा है कि लोगों ने उनके साथ धक्‍का-मुक्‍की की है।

बता दें कि दूसरे चरण में 41 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान  हैं। जिनके भाग्‍य का फैसला आज 52,84,938 मतदाता करेंगे। मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बता दें कि राजनांदगांव से 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद में 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला और कांकेर से नौ प्रत्याशियों में सभी पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।