• 18/05/2024

Arrest: CM हाउस से बिभव कुमार गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस का एक्शन

Arrest: CM हाउस से बिभव कुमार गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस का एक्शन

Follow us on Google News

सीएम हाउस में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित तौर पर मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाना ले जाया गया है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ कथित मारपीट के तीन बाद एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 13 मई को वो मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने सीएम हाउस पहुंची थी। वहां बगैर किसी उकसावे के बिभव कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की, गाली-गलौच की और उनके साथ मारपीट किया।

उधर इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया था। जिसमें स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के ड्राइंग रुम में बैठी नजर आ रही थी। इस दौरान उन्हें सीएम सिक्योरिटी में तैनात 3 सुरक्षाकर्मी उनसे बाहर जाने के लिए कहते नजर आ रहे थे। वहीं वीडियो में स्वाति मालीवाल उनकी नौकरी खाने की धमकी देती नजर आ रही हैं। इसी वीडियो में वे बिभव कुमार के लिए अपशब्दों का प्रयोग करती दिखी थी। हालांकि द तथ्य इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

स्वाति मालीवाल द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।