• 18/05/2024

अलर्ट हो जाएं बार-बार छुट्टी लेने वाले सरकारी कर्मचारी, नौकरी से धोना पड़ सकता है हाथ…पढ़िए पूरी खबर

अलर्ट हो जाएं बार-बार छुट्टी लेने वाले सरकारी कर्मचारी, नौकरी से धोना पड़ सकता है हाथ…पढ़िए पूरी खबर

अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं और छत्तीसगढ़ में काम करते हैं तो संभल जाइए। क्योंकि बिना सूचना के ज्यादा समय तक अनुपस्थित रहने वालों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। जी हां…छत्तीसगढ़ में बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन करने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग में इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। साय सरकार ने गुड गवर्नेंस की दिशा में ये बड़ा कदम उठाया है।

आदेश के मुताबिक ऐसे कर्मचारियों पर सीधे बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी। इसके लिए उन्हें पहले नोटिस दिया जाएगा। यह आदेश एक महीने से ज्यादा आदतन गैरहाजिर रहने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए हैं। ऐसे मामलों में नोटिस में उचित कारण नहीं मिलने पर निलंबन नहीं बल्कि सीधे नौकरी से निकालने की कार्रवाई होगी।

प्रदेश के लगभग 4.5 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए इसे अलार्मिंग माना जा रहा है।बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से मार्च 2000 से ऐसे मसलों पर समय-समय पर जीएडी लगातार आदेश जारी करता रहा है। कम से कम 6 आदेश जारी हो चुके हैं। इसमें गैरहाजिरों पर एक्शन लेने की बात कही गई थी।