- 24/06/2024
ट्रिपल मर्डर केस : ताबड़तोड़ फायरिंग से 2 की मौत, एक का गला रेंता, इलाके में दहशत

दमोह जिले के बासा गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। दरअसल, पारिवारिक विवाद के चलते होमगार्ड सैनिक सहित 2 अन्य लोगों की धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमीनी विवाद के चलते की हत्या
हत्या की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है। होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा का उसके ही परिवार के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीन को लेकर पहले भी एक महीने पहले उनके बीच विवाद हुआ था।
बता दें कि समझौता करने के लिए आरोपियों ने रमेश विश्वकर्मा को परिवार के ही एक अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाया, जहां उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।जब ये घटना हुई उस समय रमेश के दो बेटे उमेश और विक्की दमोह जा रहे थे। आरोपियों ने उन्हें भरे रास्ते में रोककर गोली मार दी। दोनों की सड़क पर मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों के परिजन ने जो नाम बताए उसके आधार पर खोजबीन करने के लिए टीम का गठन किया है।पारिवारिक विवाद के चलते जिन लोगों को गोली मारी थी, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर गोलियों के 10 से 15 खाली खोके मिले हैं।
वहीं तीसरे होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा की गला काटकर घर में हत्या की है। हालांकि मामले में पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। मामले की जांच की जा रही है।





