• 25/06/2024

कलयुगी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस भी देख कर रह गई हैरान

कलयुगी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस भी देख कर रह गई हैरान

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। जिसके बाद फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र का हैं। जहां एक पिता ने अपने ही बेटे को धारदार कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। इधर घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी पिता किस वजह से घटना को अंजाम दिया इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।