• 08/07/2024

बड़ा सड़क हादसा: ड्राइवर की लापरवाही से तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटी, 40 स्कूली बच्चे हुए घायल

बड़ा सड़क हादसा: ड्राइवर की लापरवाही से तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटी, 40 स्कूली बच्चे हुए घायल

पंचकूला में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। पिंजौर के पास पहाड़ी क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में 40 से ज्‍यादा स्‍कूल के बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में लाया गया।

हादसे का कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है। वहीं बस में ज्‍यादा सवारी भरने से भी हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। स्‍पष्‍ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

हादसे की बाद बस ड्राइवर मौके पर फरार हो गया।कालका विधानसभा से पूर्व विधायक लतिका शर्मा और अंबाला लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी रही बंदों कटारिया भी अस्पताल पहुंची है।