- 23/07/2024
कार और ऑटो रिक्शा की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 6 लोगों की मौत
असम के करीमगंज में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। NH 8 पर कार और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर होने की वजह से हादसा हुआ। हादसे में गाड़ी के पर खर्च उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई है।बता दें, NH 8 असम को त्रिपुरा से जोड़ने वाली सड़क है।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा एक यात्री ऑटो रिक्शा और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा हाईवे से नीचे खाई में गिर गया।
हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की करीमगंज सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक यात्री का फिलहाल गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की।