- 05/08/2024
बड़ी खबर: शेख हसीना का तख्ता पलट, बांग्लादेश से भागकर पहुंची भारत, इस देश में लेंगी शरण


बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच सोमवार शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट हो गया है। सेना से मिले अल्टीमेटम के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और उन्होंने देश छोड़ दिया है। बंग्लादेश से रवाना होने के बाद भारत के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उनका विमान उतरा। भारत से उनके लंदन जाने की अटकलें हैं। लंदन में उनकी बहन रहती हैं।
शेख हसीना के बाद बांग्लादेश की सेना ने वहां कमान संभाल ली है। आर्मी चीफ वकल-उज-जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, “शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अंतरिम सरकार अब देश चलाएगी, जिसका गठन 24 से लेकर 48 घंटों के बीच किया जाएगा। हम देश में शांति बहाली करेंगे। नागरिकों से हमारी अपील है कि वे किसी भी सूरत में हिंसा न करें। हम पिछले कुछ हफ्तों में यहां की गई हत्याओं के मामलों में जांच-पड़ताल कराएंगे।”
आपको बता दें बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने आंदोलन किया था। आंदोलन जल्दी ही हिंसक हो गया। यहां भड़की हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बेकाबू हो चुकी हिंसा पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सभी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप को बंद करने का आदेश दिया। इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट बंद करने का भी आदेश दिया गया था।