• 08/08/2024

पैसे चुराने में नाकामयाब हुए शातिर चोर तो ATM मशीन ही लेकर हुए फरार! पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

पैसे चुराने में नाकामयाब हुए शातिर चोर तो ATM मशीन ही लेकर हुए फरार! पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बड़ी आई है जेवरा में चोरों ने बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की। जब काफी मशक्कत के बाद भी एटीएम खोल नहीं पाए तो पूरी मशीन ही उखाड़ लेकर चले गए।वहीं इस चोरी के वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है।

 

एटीएम सहकारी केंद्रीय बैंक का बताया जा रहा है जो जेवरा शाखा में मौजूद है। गुरुवार सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो एटीएम चोरी होने के बारे में पता चला।एटीएम का कांच टूटा हुआ था और अंदर एटीएम गायब था।चोरों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस मामले की कार्यवाई में बेरला पुलिस जांच में जुटी हुई है।