- 13/08/2024
भूपेश बघेल को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी! कांग्रेस हाईकमान की बैठक में हुआ फैसला
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कद फिर एक बार बढ़ने वाला है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है। जल्द ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी बदलाव के संकेत हैं।
दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। जहां छत्तीसगढ़ से पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए हैं। जहां आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही आगे के कार्यक्रमों को लेकर रोडमैप बनाया गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ संगठन में बदलाव पर चर्चा हुई है।
गौरतलब है कि कल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में हर के समीक्षा और बदलाव के मुद्दे पर बातचीत हुई थी इसी बीच खबर अभी आ रही है कि भूपेश बघेल कोई बार फिर से बड़े जिम्मेदारी दी जा सकती है।