- 17/08/2024
माॅल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी, पुलिस जांच में जुटी


दिल्ली से सटे नोएडा के डीएलएफ मॉल में शनिवार को अचानक हड़कंप मच गया। यहां बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फौरन लोगों को परिसर खाली करने को बोला गया। जब अचानक पुलिस प्रशासन ने मॉल को खाली कराना शुरू कर दिया। तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई।इसके साथ ही फिल्म देख रहे लोग भी बीच में ही उठकर बाहर निकल गए।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के डीएलएफ मॉल को उड़ाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद से नोएडा के डीएलएफ मॉल को भी खाली करने का निर्देश दिया गया। माल के अंदर फिलहाल बामनिरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को लगाया गया है। जो सभी जगह पर चेकिंग करने में जुटे हुए हैं। फिलहाल किसी प्रकार का कोई बम या आपत्तिजनक सामान माल के अंदर से बरामद नहीं हुआ है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आगामी त्योहारों मे मद्देनजर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न स्थानों पर लगातार माल/भीड़ भाड़ वाले स्थानों की चेकिंग कराई जा रही है। शनिवार को ईमेल की सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षा के लिहाजे मॉल की सघनता से चेकिंग कराई गई है।