• 24/08/2024

फिर आसमान में दिखा भारत का दमखम, अंतरिक्ष में बड़ी सफलता, जानिए लॉन्च हुए नए रॉकेट में क्या है खास?

फिर आसमान में दिखा भारत का दमखम, अंतरिक्ष में बड़ी सफलता, जानिए लॉन्च हुए नए रॉकेट में क्या है खास?

Follow us on Google News

भारत ने आज अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI1 लॉन्च किया। चेन्नई के थिरुविदंधई से मोबाइल लॉन्चर के जरिए रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। रॉकेट को तमिलनाडु बेस्ड स्टार्टअप स्पेस जोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने मिलकर बनाया है।

 

सैटेलाइट ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर शोध उद्देश्यों के लिए डेटा एकत्र करेगी। हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 के जरिए 3 क्यूब सैटेलाइट और 50 PICO सैटेलाइट को सबऑर्बिटल ट्रैजेक्टरी में भेजा गया। ये सैटेलाइट ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज से जुड़े रिसर्च के लिए डेटा इकट्ठा करेंगे।

 

RHUMI 1 रॉकेट जेनेरिक फ्यूल बेस्ड हाइब्रिड मोटर और इलेक्ट्रिकली ट्रिगर पैराशूट सिस्टम से लैस है। रॉकेट को फ्लेक्सिबिलिटी और रियूजेबल पर फोकस करते हुए खास तरह से डिजाइन किया गया है।

 

रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर का इस्तेमाल करके सबऑर्बिटल प्रक्षेप पथ में लॉन्च किया गया। यह 3 क्यूब सैटेलाइट और 50 PICO सैटेलाइट लेकर जा रहा है। RHUMI रॉकेट एक सामान्य ईंधन आधारित हाइब्रिड मोटर और विद्युत रूप से ट्रिगर किए गए डिप्लॉयर से लैस है।