• 04/04/2024

’10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है’…जमुई में बोले PM मोदी – बीजेपी ने बिहार को दलदल से निकाला 

’10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है’…जमुई में बोले PM मोदी – बीजेपी ने बिहार को दलदल से निकाला 

Follow us on Google News

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने जमुई में अपने ‘हनुमान’ यानी चिराग पासवान की मौजूदा संसदीय सीट से कैंपेन का शुभारंभ किया ।पीएम ने कहा कि बीजेपी और एनडीए ने बिहार को दलदल से बाहर निकाला। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

 

PM मोदी ने दावा किया कि सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। उनके साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। पीएम ने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो मैंने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा। आज का भारत घर में घुसकर मारता है।

 

रामविलास पासवान को किया याद 

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पहला चुनाव है, जब रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं। हालांकि मुझे संतोष है कि चिराग पासवान उनके रास्ते पर चल रहे हैं। मेरी आप लोगों से अपील है कि जमुई में अरुण भारती को वोट देकर लोकसभा का चुनाव जिताएंगे।

 

चिराग के बहनोई लड़ रहे चुनाव 

 

जमुई लोकसभा सीट पर इस बार एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला आरजेडी कैंडिडेट अर्चना कुमारी दास से होगा। चिराग के हाजीपुर से लड़ने के कारण एनडीए के लिए जमुई सीट पर जीत बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में पीएम मोदी की रैली से अरुण भारती को काफी फायदा होगा।