• 28/08/2024

कैदियों से अमानवीय व्यवहार पर हाईकोर्ट सख्त, DGP से मांगा जवाब…6 साल पुराना आदेश दिलाया याद

कैदियों से अमानवीय व्यवहार पर हाईकोर्ट सख्त, DGP से मांगा जवाब…6 साल पुराना आदेश दिलाया याद

Follow us on Google News

बिलासपुर हाईकोर्ट ने जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखे जाने और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। इस मामले में कोर्ट ने DGP को नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, CM साय ने कहा- लाल आतंक के खात्मे की तरफ जवानों के बढ़ रहे कदम

इस मसले पर दाखिल की गई तीन जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में एकसाथ सुनवाई हो रही है। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता सुनील पिल्लै ने 6 साल पहले जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र किया। जिसका देश के सभी राज्यों में पालन किया जाना था। जिसके बाद कोर्ट ने DGP से शपथ पत्र के साथ जवाब की मांग की है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के परिपालन से संबंधित जानकारी भी देनी होगी।