• 22/09/2024

नेटवर्क की समस्या को लेकर विधायक ने केंद्रीय मंत्री को लिखा खत, क्षेत्र में BSNL टावर को लगाने के वादे को पूरा करने की मांग

नेटवर्क की समस्या को लेकर विधायक ने केंद्रीय मंत्री को लिखा खत, क्षेत्र में BSNL टावर को लगाने के वादे को पूरा करने की मांग

Follow us on Google News

विधायक रायमुनि भगत ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने नेटवर्क की समस्या का जिक्र किया है। पत्र में रायमुनी भगत ने लिखा है कि करीब 2 साल पहले तत्कालीन सांसद गोमती साय की पहल पर 54 टावर लगाने और 4G नेटवर्क की कवायद शुरू हुई थी। इसके लिए टेंडर का काम पूरा हो चुका है। 100 दिन में मोबाइल टावर स्थापित करने का लक्ष्य था। लेकिन इसे अब तक पूरा नहीं किया गया।

दरअसल, दो साल पहले जिले के सन्ना और बगीचा तहसील के लिए 54 मोबाइल टावर स्वीकृत किए गए थे। लेकिन इनके शुरू नहीं होने से विधायक का गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय और कार्यकर्ताओ के साथ BSNL कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था।

विधायक ने भड़कते हुए कहा था कि जिले के ग्रामीण अंचल के उपभोक्ताओं को हाई स्पीड मोबाईल सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीएसएनएल के 54 टावर लगाने की स्वीकृति दी थी। लेकिन इनमे से आधे टॉवर अब तक लग ही नहीं पाए हैं। और जो लगे है उससे उपभोक्ताओं को सही सर्विस नहीं मिल पा रही है।

SDO का कहना है कि टावर लगाने का काम पूरा हो चूका है और जल्द ही सभी टावर से सेवा शुरू कर दिया जाएगा। SDO के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई, विधायक ने डीजीएम महतो को दो टूक शब्दों में पांच दिन के अंदर बंद पड़े हुए टॉवर के चालू ना होने पर BSNL कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी थी