• 23/09/2024

Big Breaking: छत्तीसगढ़ में टूटी आसमानी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चे सहित 8 की मौत

Big Breaking: छत्तीसगढ़ में टूटी आसमानी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चे सहित 8 की मौत

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 4 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। घटना से हड़कंप मच गया है। एसपी-कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

मामला जोरातराई गांव का है। बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए ये सभी लोग एक पान दुकान के पास अहाते में रुके थे। इसी दौरान कड़कते हुए बिजली वहां गिरी और मौके पर मौजूद 4 बच्चों सहित 8 लोग उसकी चपेट में आ गए। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति इस आसमानी आफत से झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।