- 25/09/2024
जम्मू कश्मीर में दूसरे फेज का चुनाव संपन्न, राहुल गांधी ने कहा- स्टेटहुड के लिए सड़क पर उतरेंगे

जम्मू कश्मीर में दूसरे फेज का चुनाव संपन्न हो चुका है। 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। करीब 25 लाख 78 हजार मतदाताओं ने वोट डाला। सबसे ज्यादा रियासी में 63.91 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 22.62 प्रतिशत वोट पड़े।
सेकंड फेज में 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की है। दूसरे फेस में 239 कैंडिडेट चुनावी मैदान में रहे। जिनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि कभी जहां वोटिंग के बहिष्कार का ऐलान होता था, आज वहां पर रिकॉर्ड मतदान हो रहा है।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष अमर अब्दुल्ला भी गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। वो लोकसभा चुनाव इंजीनियर राशिद से हार गए थे। इधर 18 सितंबर को पहले फेस की वोटिंग हुई थी। 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पहले फेज में हुआ था। जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के दौरान पाकिस्तान से सटे हुए बॉर्डर पर भी लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
वहीं तीसरे चरण के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू में रोड शो किया। इधर, राहुल गांधी ने बारामूला में जनसभा की। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर का स्टेटहुड वापस किया जाए। जम्मू कश्मीर में भी लोग यही चाहते हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी ऐसा नहीं करेंगे, तो हम उन पर संसद में दबाव डालेंगे।





