• 27/09/2024

छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को CM साय की 2 टूक, कहा- इस विभाग की छवि सुधारने की जरूरत…आम आदमी से सीधा जुड़ें

छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को CM साय की 2 टूक, कहा- इस विभाग की छवि सुधारने की जरूरत…आम आदमी से सीधा जुड़ें

Follow us on Google News

CM विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में राजस्व एवं खेल विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। राजस्व विभाग की बैठक में CM ने राजस्व अमले को बड़ा संदेश दिया। और नामांतरण, बंटवारा, अविवादित नामांतरण के मामले के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

CM साय ने एक किस्सा सुनाते हुए राजस्व अमले को बड़ा संदेश दिया। CM ने कहां कहा कि – राजस्व विभाग आम आदमी से सीधे जुड़ा है। इसकी छवि को सुधारने की जरूरत है। CM ने अफसरों से कहां कि मैं साल 1990 में नया-नया विधायक बना, तब साधु की तरह दिखने वाले लंबी कद काठी का एक व्यक्ति मेरे पास आवेदन लेकर आया।

वे मेरे जन्म यानी साल 1964 से राजस्व के एक मामले को लेकर राजस्व कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। मैं उन्हें अपनी गाड़ी से SDM कार्यालय लेकर गया और मामले का निराकरण कराया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह पर पर जमे हुए पटवारियों को हटाया जाए।